रसखान समाधि पर "रसखान के बोल," का नाट्य मंचन


उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, उप्र पर्यटन विभाग और जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय "साँझी महोत्सव" के मंच पर, 14 अक्टूबर 2023 "रसखान के बोल," का मंचन किया गया। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना के निर्देशन में विकास शर्मा, पीयूष शर्मा, ऋषभ शर्मा, दिव्यांशु गौतम, ख़ुशी चौधरी, गुंजन सिंह, हिमांशी उपाध्याय, राधिका श्रीवास्तव, श्रद्धा व्यास, नंदनी द्विवेदी, अनुराधा मिश्रा, किशोरी अवस्थी, भानुप्रिया मिश्रा ने मंच पर प्रदर्शन किया। सूत्राधार की भूमिका में मनोज राठौर और रसखान की भूमिका में सौरभ बंसल ने अपनी प्रस्तुति दी। आगरा आकाशवाणी के पूर्व म्यूजिक कंपोजर राजेश कुमार शर्मा, गोपाल बाबा का संगीत रहा। नाटक का आलेख डा उमेश चन्द्र शर्मा ने तैयार किया। "गीता शोध संस्थान एवं "रासलीला अकादमी" के संयुक्त समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने आभार व्यक्त किया।


Copyright © 2024-25 Geeta Shodh Sansthan Evam Rasleela Academy. All Rights Reserved, Maintained by SPARK